होमसीतापुरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ’’कुलदीप कुमार-II"...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ’’कुलदीप कुमार-II” की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

सीतापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वाधान में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ’’कुलदीप कुमार-II” की अध्यक्षता में आज दिनांकः 11 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ’’श्री राकेश वर्मा’’ अपर जिला जज कोर्ट संख्या-04 तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्रीमती सुदेश कुमारी’’ द्वारा लोक अदालत के समापन के उपरान्त यह जानकारी दी गयी किः-

मा0 जनपद न्यायाधीश/समस्त अपर जनपद न्यायाधीश न्यायालय द्वारा नियत कुल-290 वादों को नियत कर कुल-195 वादों को निस्तारित किया गया। मा0 पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्याधिकरण सीतापुर श्री शशिभूषर्ण पाण्डेय, द्वारा कुल-360 वादों को नियत कर कुल-138 का निस्तारण कर मु0-19501000 (एक करोड पच्चान्वे लाख एक हजार रूपये) का एवार्ड किया गया। परिवार न्यायालय सीतापुर के प्रधान न्यायाधीश ’’श्री मित्तर पाल सिंह’’ द्वारा-48 वादों का तथा ’’श्रीमती राजेश्वरी टोलिया’’ अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट संख्या-01 द्वारा-38 वादों का निस्तारण किया गया। लघुवाद न्यायाधीश द्वारा कुल-09 वादों का निस्तारण किया गया।

सपा सरकार में हवाई जहाज से लखनऊ आते थे दंगाई: नरेश अग्रवाल

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीतापुर ’’श्री राहुल सिंह-II” द्वारा-1195 वादो को निस्तारित कर रूपये-115510/- (एक लाख पन्द्रह हजार पॉच सौ दस रूपये) व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वारा कुल-512 लगभग वादों को निस्तारित कर-318200/-रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

जनपद सीतापुर के समस्त राजस्व न्यायालय द्वारा कुल-8314 मुकदमें निस्तारित किये गये।
विभिन्न बैंकों के प्रीलिटिगेश-31197 मुकदमों में से कुल-1102 मुकदमें निस्तारित कर- 37136053 /-रूपये का टोकन मनी वसूला गया।

ई-चालान के 1455 वादों का निस्तारण कर रूपये-1118050/-(ग्यारह लाख अठ्ारह हजार पच्चास रूपये) अर्थदण्ड वसूले गये।

इस प्रकार मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सीतापुर राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय सीतापुर कुल-14984 वादों का निस्तारण किया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें