होमहरदोईSDM पर हमले में दरोगा-सिपाही निलंबित, गाड़ी पर किया था पथराव, 8...

SDM पर हमले में दरोगा-सिपाही निलंबित, गाड़ी पर किया था पथराव, 8 गिरफ्तार

spot_img

हरदोई : पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुल्लही में बालू का अवैध खनन रोकने गईं SDM पर हुए हमले के मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। जबकि कोतवाल के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। घटना में शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सपा सरकार में हवाई जहाज से लखनऊ आते थे दंगाई: नरेश अग्रवाल

मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। SDM दीक्षा जैन अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार देर रात पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुल्लही नहर पटरी गईं थीं। खनन कर रहे लोगों ने हथियारों, लाठी-डंडों से स्टाफ पर हमला कर दिया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार पर पथराव कर अभद्रता की थी।

उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड शत्रुघ्न लाल की तहरीर पर शुक्रवार को पिहानी कोतवाली में 10 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी अजय कुमार ने सीओ सिटी विकास जायसवाल को जांच के लिए मौके पर भेजा था।

एसपी ने बताया कि सीओ सिटी की आख्या पर पिहानी कोतवाली में तैनात दरोगा राजेंद्र प्रसाद और सिपाही सुशील पटेल को निलंबित कर दिया गया है। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह के विरुद्ध भी जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना में शामिल नसीम निवासी मोहसिनपुरवा, फैजुल्ला और मैजुद्दीन, रीतेश, संजय, नजर मोहम्मद निवासीगण ग्राम कुल्लही, सच्चिदानंद निवासी ग्राम करावां थाना मझिला और कासिम निवासी चंदिला थाना पसिगवां लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया है। 

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें