Bareilly news: बरेली के कोतवाली क्षेत्र में पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रीत पैलेस के एक कमरे में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक युवक उस युवती को होटल में लेकर आया था, जो अब फरार है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, मृतक युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। होटल में दिए गए आधार कार्ड में नाम और पता सही तरीके से दिखाई नहीं दे रहा है, सिर्फ जबलपुर का जिक्र है। युवक के आधार कार्ड पर मोहम्मद आलम मोहम्मद हसन कुरैशी लिखा हुआ है।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने होटल स्टाफ से पूछताछ की। होटल के संचालक के अनुसार, यह युवती 18 अगस्त की रात एक युवक के साथ होटल आई थी। मंगलवार सुबह कमरे से बदबू आने पर कर्मचारियों ने दरवाजा खोला और युवती को गला कटा हुआ पाया। हत्या के कारण और मृतक व आरोपी की पहचान को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Latest Bareilly News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें:
- Bareilly news: खेत में चला गया पानी तो युवक की धारदार हथियार से हत्या
- Bareilly news: बरेली के एक कॉलेज में कर्मचारी पका रहे थे मुर्गा, कार्रवाई की तैयारी
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट