HomeबरेलीBareilly News: स्मैक तस्करों से रिश्वत लेने पर इंस्पेक्टर निलंबित, आवास से...

Bareilly News: स्मैक तस्करों से रिश्वत लेने पर इंस्पेक्टर निलंबित, आवास से 9.96 लाख रुपये बरामद

Bareilly News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें थाने के प्रभारी रामसेवक पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़े गए तीन में से दो आरोपियों को सात लाख रुपये लेकर छोड़ दिया, जबकि तीसरे को पैसे न देने पर थाने में ही बंद रखा। इस घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य तक पहुंची, तो उन्होंने मामले की जांच के लिए एसपी दक्षिणी और सीओ को मौके पर भेजा।

जांच के दौरान, थाने में छापा मारा गया, जिसके बाद इंस्पेक्टर रामसेवक मौके से भाग निकला। तलाशी में उसके आवास से 9.96 लाख रुपये बरामद किए गए, जिसके बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

सूत्रों के अनुसार, फरीदपुर पुलिस ने बुधवार रात नवदिया अशोक गांव से आलम और नियाज अहमद सहित तीन लोगों को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होते ही तस्कर गिरोह के सरगना और अन्य सदस्य सक्रिय हो गए और रात में ही इंस्पेक्टर रामसेवक से आरोपियों को छोड़ने की बात की। इसमें से दो आरोपियों को छोड़ने का सौदा सात लाख रुपये में तय हुआ, और उन्हें रात में ही रिहा कर दिया गया।

मामले की भनक लगने पर थाने के ही किसी कर्मचारी ने इस भ्रष्टाचार की सूचना एसएसपी अनुराग आर्य को दी, जिसके बाद सुबह होते ही जांच टीम थाने पहुंची। तलाशी के दौरान एसपी दक्षिणी ने इंस्पेक्टर के कार्यालय के पीछे बने आवास से कुल 9.96 लाख रुपये बरामद किए।

इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इसके अलावा, इस घटनाक्रम में यदि किसी और कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Bareilly News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना