HomeहरदोईHardoi News: भाकियू का जोरदार विरोध: जर्जर सड़क को लेकर किसान पंचायत...

Hardoi News: भाकियू का जोरदार विरोध: जर्जर सड़क को लेकर किसान पंचायत में गरजे किसान

Hardoi News: गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के पिहानी विकासखंड में पिहानी से कुल्लहावर होते हुए जनपद सीतापुर को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने एक बार फिर हुंकार भरी है। इस सड़क की खस्ता हालत को सुधारने के लिए भाकियू ने पहले भी कई किसान पंचायतें और धरना-प्रदर्शन किए, लेकिन हालात जस के तस बने रहे।

पिछले महीने एक किसान पंचायत में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद विभाग ने 29 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव भेजा, लेकिन किसी कारणवश यह प्रयास सफल नहीं हो पाया। इस असफलता के बाद भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि 21 अगस्त तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो 22 अगस्त को बड़ी किसान पंचायत आयोजित की जाएगी।



सिर्फ मरम्मत के लिए आया बजट

इस चेतावनी के बाद राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ मच गई, और आनन-फानन में शिलान्यास की झूठी खबरें फैलाकर सिर्फ दिखावे का प्रयास किया गया। बाद में पता चला कि सड़क की केवल मरम्मत के लिए 2 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है, जिससे भाकियू और आम जनता में आक्रोश फैल गया।

भारी बारिश में जमे रहे किसान

22 अगस्त को भारी बारिश के बावजूद हजारों किसानों ने भाकियू की पंचायत में भाग लिया। पंचायत में पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से किसान नेताओं ने वार्ता की, लेकिन ज्ञापन देने से इंकार कर दिया और अधीक्षण अभियंता को बुलाने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन किसान नेताओं ने जिद पर अड़े रहे।

WhatsApp Image 2024 08 23 at 7.07
भारी बारिश में जमे किसान

अंततः अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, हरदोई पंचायत में पहुंचे और उन्हें किसानों और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बातचीत के बाद अधिकारियों ने एक माह के भीतर धनराशि स्वीकृत कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने और चार महीनों में इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

लिखित आश्वासन पर माने किसान

किसान नेता श्यामू शुक्ला ने इस पर लिखित आश्वासन की मांग की, जिसके बाद यह सहमति बनी। इस अवसर पर किसानों ने जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।

इस मौके पर भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान, लखनऊ मंडल के संगठन मंत्री राहुल मिश्रा, हरदोई प्रभारी उमेश पांडे, प्रचार मंत्री मोहन तिवारी, मंडल प्रवक्ता हरिहर मास्टर, और अन्य किसान नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा, आस-पास के दर्जनों गांवों के किसान भी भारी संख्या में पंचायत में शामिल हुए। सुरक्षा के लिए हरियावा सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स तैनात थी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें