HomeहरदोईHardoi News: डीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड ने किया सुसाइड

Hardoi News: डीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड ने किया सुसाइड

Hardoi News: हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक होमगार्ड का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान मौलवी खेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय विजय पाल के रूप में हुई है, जो लखनऊ में डीएम कार्यालय में तैनात था। बताया जा रहा है कि विजय पाल पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में छुट्टी लेकर अपने गांव लौटे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने सुबह के समय विजय पाल का शव आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।



परिजनों के अनुसार, विजय पाल कैंसर से पीड़ित थे और बीमारी के कारण मानसिक तनाव में थे। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा मयंक और बेटी प्राची हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी राम लखन ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें