Hardoi News: विवेचना में लापरवाही करना संडीला कोतवाली के एक उपनिरीक्षक के लिए भारी पड़ गया। एक मामले की विवेचना में देरी और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण संडीला कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार रात को संडीला कोतवाली में अर्दली रूम में समीक्षा के दौरान यह फैसला लिया।
मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के पेशारी गांव के निवासी प्रशांत से जुड़ा है, जिनकी एक जुलाई को संडीला कोतवाली क्षेत्र में दूध की केन भरी पिकअप लूट ली गई थी। पुलिस ने पिकअप को बरामद कर लिया था और छह आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनमें से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन यूनुस और सद्दाम नाम के दो आरोपी अभी तक फरार थे। दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ संडीला सतेंद्र सिंह से पूरी रिपोर्ट तलब की, जिसके आधार पर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच अब सीओ अपराध को सौंप दी गई है, और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
34 दिन और 22 निलंबन
एसपी नीरज कुमार जादौन के द्वारा जिले में कार्यभार संभालने के बाद से अब तक 34 दिनों में 22 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। 14 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद 19 जुलाई को एसपी ने पहली बार एक उपनिरीक्षक और एक दीवान को निलंबित किया था। इसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है, जिसमें एसपी के गनर दिनेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। हालांकि, दिनेश कुमार को बाद में बहाल कर दिया गया, जिन्हें बिना अनुमति के गैर जनपद जाने के कारण निलंबित किया गया था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पड़ोसी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर