Hardoi News: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के आवासीय भवन निर्माण के लिए शासन ने 10.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस परियोजना को शुरू करने के लिए 5.06 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है, और इस कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम को सौंपी गई है।
शासन की ओर से पहले से ही हरपालपुर थाना पर पुलिस कर्मियों के लिए आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। अब, पुलिस मुख्यालय से अप्रैल 2024 में प्रस्तुत किए गए एक नए आवासीय भवन निर्माण प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।
शासन के अनु सचिव प्रभात रंजन द्वारा 13 अगस्त को जारी पत्र के अनुसार, इस परियोजना के लिए 10 करोड़,12 लाख,55 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही, राशि जारी किए जाने की सूचना अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय को भी दी गई है। इस मंजूरी से हरपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दरोगा को विवेचना में लापरवाही करना पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर