HomeहरदोईHardoi News: ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एके नैथानी का निधन: 17 वर्षों...

Hardoi News: ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एके नैथानी का निधन: 17 वर्षों तक कैंसर से संघर्ष के बाद ली अंतिम सांस

Hardoi News: हरदोई के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एके नैथानी ने कैंसर से 17 वर्षों की कठिन लड़ाई के बाद आखिरकार जीवन की जंग हार गए। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे आवास विकास कालोनी स्थित उनके निवास पर उनका निधन हो गया।

लखनऊ के मूल निवासी डॉ. नैथानी ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में हरदोई के जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं। लगभग आठ वर्षों तक जिला अस्पताल में कार्य करने के बाद, वे ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी और बच्चों के पास चले गए। वहां कुछ वर्षों तक रहने के बाद, उन्होंने वापस हरदोई लौटकर निजी प्रैक्टिस शुरू की।

वर्ष 2008 में उन्हें प्रॉस्टेट कैंसर हुआ, जिसे उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से मात दी। हालांकि, छह महीने पहले उन्हें प्रॉस्टेट में ही दूसरा कैंसर हो गया, जिसके चलते उनका निधन हो गया।

देह दान करने का लिया था संकल्प

डॉ. नैथानी ने अपनी ज़िंदगी के दौरान देह दान करने का संकल्प लिया था, जिसके अनुसार उनकी पार्थिव देह को मंगलवार को कानपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ले जाएगी। उनकी देह का उपयोग चिकित्सा शिक्षा में किया जाएगा।

डॉ. नैथानी के निधन पर डॉ. एसके सिंह, डॉ. सीपी कटियार, डॉ. संदीप कटियार, डॉ. अजय सिंह, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चतुर्वेदी, विकास सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी, छोटे महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना