Homeखेल जगतDarius Visser: एक ओवर में 39 रन: 6 छक्कों के साथ टूटा...

Darius Visser: एक ओवर में 39 रन: 6 छक्कों के साथ टूटा युवराज सिंह और रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Darius Visser: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई बार एक ओवर में 36 रन बनने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ओवर में 39 रन बने हैं। यह उपलब्धि समोआ (Samoa) के बल्लेबाज डेरियस विसर (Darius Visser) के नाम दर्ज हो गई है, जिन्होंने वानुअतु (Vanuatu) के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

इससे पहले एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी, और भारत के रोहित शर्मा/रिंकू सिंह के नाम था।

Darius Visser ने 15वें ओवर में किया यह कारनामा

डेरियस विसर (Darius Visser) ने वानुअतु के गेंदबाज नालिन निपिको के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में यह कारनामा किया। उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े। चौथी गेंद नो बॉल थी, जिस पर रन नहीं बना, लेकिन अगली गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया।

पांचवीं गेंद डॉट रही, लेकिन छठी गेंद पर डेरियस (Darius Visser) ने फिर से छक्का लगाया, हालांकि यह गेंद भी नो बॉल थी। निपिको ने आखिरी गेंद फेंकी और डेरियस ने उस पर भी छक्का मारा। इस तरह ओवर में कुल 6 छक्के और 3 रन नो बॉल से बने, जिससे ओवर का कुल स्कोर 39 रन हो गया।

डेरियस विसर ने इस रिकॉर्ड के साथ न केवल अपने नाम को क्रिकेट इतिहास में दर्ज किया, बल्कि अपनी टीम के लिए शतक भी जड़ा और विश्व स्तरीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना