Hardoi News: पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में एक 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके आरोप में गांव के ही चार लोगों और उनके एक रिश्तेदार का नाम सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मृतक गौरव सिंह (28 वर्ष) के बड़े भाई अखिलेश सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गौरव पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
सूत्रों के अनुसार, गौरव सिंह की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि गौरव कुछ महीने पहले दूसरे समुदाय की एक युवती को भगा ले गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया और गौरव को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा। हाल ही में वह जयपुर से लौटकर अपने गांव आया था, जहां यह घटना घटी।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि अखिलेश सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, घटना के बारे में ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है और कोई भी इस पर बोलने से बच रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दरोगा को विवेचना में लापरवाही करना पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर