Hardoi News: हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर गांव के पास रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार को डीसीएम वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक चालक युवक डीसीएम के पिछले हिस्से में फंस गया और कई किलोमीटर तक घसीटा गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।
मूल रूप से हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार, जो अपने ननिहाल मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के नेवाजीपुरवा कोकटमऊ में रहते थे, खेती-बाड़ी का काम करते थे। रक्षाबंधन के मौके पर मनोज अपने पैतृक गांव शेखपुर जाने के लिए बाइक से निकले थे। शेखपुर गांव के पास डीसीएम वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक मौके पर ही गिर गई, और मनोज डीसीएम के पिछले हिस्से में फंस गए। उस समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
राहगीर की सूचना पर पुलिस ने रोकी डीसीएम
घटना के दौरान सहिजना गांव के एक ग्रामीण ने डीसीएम के पीछे युवक को फंसा और घसीटता हुआ देखा, तो उसने तुरंत सवायजपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वृंदावन चौराहा पर डीसीएम को रोककर मनोज को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि मनोज की मां द्वारा घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दरोगा को विवेचना में लापरवाही करना पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर