HomeबिजनेसGold Price Today: सोने की कीमत में बदलाव, जानें आज का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमत में बदलाव, जानें आज का रेट

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 31 मई को सोने के भाव में तेजी देखी गयी है और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुयी है. आज सोने का रेट 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं चांदी का रेट 91 हजार रुपये प्रति किलो है. देश में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का भाव 72 हजार 254 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम 91हजार 793 रुपये प्रति किलो है. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72115 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार की सुबह मंहगा होकर 72254 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना मंहगा और चांदी सस्ती हुई है.

Gold Price Today: प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव

शहर24 कैरेट सोने का रेट22 कैरेट सोने का रेट
चेन्नई73,41067,290
लखनऊ72,90066,840
कोलकाता66,69066,690
गुरुग्राम72,90066,840
बेंगलुरु72,75066,690
जयपुर72,90066,840
पटना72,78066,740
भुवनेश्वर72,75066,690
हैदराबाद72,7566,690
नोट – प्रति 10 ग्राम

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना