HomeदेशAndhra Pradesh: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़; महिला समेत...

Andhra Pradesh: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़; महिला समेत 7 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की नेल्लोर जिले के कुंदुकुर में आयोजित जनसभा में भगदड़ मचने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से पांच लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसके कुछ समय बाद दो अन्य लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अभी घायलों में भी दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया है, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई थी, जिसके बाद जनसभा में भगदड़ मच गई। इस दौरान तेलुगु देशम पार्टी के सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार को एक नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल बताये जा रहे। यह हादसा उस समय हुआ, जब चंद्रबाबू नायडू वहां एक रोड शो को संबोधित कर रहे थे।

Rojgar alert Banner

प्रारंभिक सूचना के आधार पर उन्होंने बताया कि बैठक स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और बैठक के दौरान लोगों के बीच कुछ धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। चंद्रबाबू नायडू ने तुरंत सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना