Hardoi News: हरदोई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24 घंटे के भीतर ऑटो में हुई टप्पेबाजी की वारदात का खुलासा किया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली गई।
यह घटना 23 जनवरी 2025 को हुई थी, जब नानकगंज निवासी गुड़िया बेगम सिनेमा चौराहे से ऑटो में अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान ऑटो में पहले से बैठी एक महिला ने उनके पर्स से एक लाख रुपये चोरी कर लिए।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली शहर में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस जांच के दौरान आरोपी महिला की पहचान शाहजहांपुर के ग्राम दूरियां थाना पोवाया की निवासी गीता के रूप में हुई। इसके बाद उपनिरीक्षक अनुराग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम में हेड कांस्टेबल नीतीश कुमार, हेड कांस्टेबल रिंकू और महिला कांस्टेबल प्रियंका चौहान भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी से चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल आरोपी को पकड़ा गया, बल्कि चोरी की रकम भी सुरक्षित कर ली गई। इस सफलता से पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और बढ़ा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 3.5 लाख के जेवर लेकर दुल्हन परिवार समेत फरार
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला