भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए 8 YouTube Channels को देश में बैन कर दिए हैं. इन YouTube Channels को Fake News और गलत जानकारी देने के आरोप में बैन किया गया है. ये कार्रवाई भारत सरकार IT रूल्स 2021 के अंतर्गत करती है. ये YouTube Channels देश में परमाणु विस्फोट तक की झूठी जानकारी शेयर करते थे.
हाल ही में कई YouTube चैनल्स को भारत सरकार ने बैन किया है. इन चैनल्स पर आरोप थे कि ये गलत कंटेंट देश में फैलाते थे. इस वजह से इन YouTube चैनल्स पर कार्रवाई की गई. ये YouTube चैनल्स देश में परमाणु विस्फोट से लेकर आयोध्या में उत्तर कोरिया के सैनिक भेजे जाने जैसी फर्जी खबर फैलाते थे
भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए 102 YouTube Channels को बैन कर दिया
सरकार ने इस वजह से कार्रवाई करते हुए 102 YouTube चैनल्स बैन कर दिए. इन चैनल्स के लाखों सब्सक्राइबर्स थे. न्यूज एजेंसी के अनुसार, ये चैनल्स फेक न्यूज के बदले पैसे कमा रहे थे. ऐसे फेक न्यूज फैलाने वाले YouTube चैनल्स पर पहली बार पिछले साल दिसंबर में कार्रवाई की गई थी.
सरकार ने IT रूल्स 2021 रूल से ही 102 यूट्यूब चैनल्स, कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया था.यह चैनल पॉपुलर टेलीविजन चैनल का लोगों और टेम्पलेट यूज करके लोगों को गुमराह करते थे.
- यह भी पढ़े:
- SSC Recruitment 2022: शुरू हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D के आवेदन, कौन कर सकता है आवेदन
- राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनपद में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित