उत्तर प्रदेश: यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिये प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शासन की ओर से प्रख्यात शिक्षाविद प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा सलाहकार नामित किया गया है।
नियोजन विभाग के सचिव आलोक कुमार की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह 2018 से 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन रह चुके हैं। धीरेन्द्र पाल सिंह ने लगभग चार दशकों के अपने करियर में भारतीय उच्च शिक्षा में कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व किया है।
प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह ने तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रहें हैं
कुलपति के रूप में प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह ने तीन विश्वविद्यालयों का नेतृत्व किया है, जिसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी, डॉ एच एस गौर विश्वविद्यालय, सागर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के अलावा निदेशक के रूप में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) का नेतृत्व किया है।
प्रो. सिंह ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE), भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग, RUSA, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यान्वयन समिति आदि के पदेन सदस्य के रूप में योगदान दिया है। इसके अलावा प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह अध्यक्ष के रूप में, यूजीसी के शासी परिषदों के अध्यक्ष के रूप में 8 अंतर-विश्वविद्यालय केंद्रों का मार्गदर्शन भी किया।
- यह भी पढ़े:
- SSC Recruitment 2022: शुरू हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D के आवेदन, कौन कर सकता है आवेदन
- SSC Recruitment 2022: शुरू हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D के आवेदन, कौन कर सकता है आवेदन
- राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनपद में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित