होमदेशLAC पर बड़ी खबर, चीन ने भारतीय चौकियों के सामने तैनात किए...

LAC पर बड़ी खबर, चीन ने भारतीय चौकियों के सामने तैनात किए 35 टैंक

लद्दाख: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी गतिरोध के बीच China की नई साजिश सामने आई है. चीन ने भारतीय चौकियों (Indian Posts) के सामने टैंक तैनात किए हैं. बता दें कि भारत और China के बीच एलएसी पर पिछले 8 महीने से विवाद चल रहा है.

चीन ने तैनात किए 30-35 टैंक

China ने एलएसी (LAC) पर रेजांग ला, रेचिन ला और मुखोसरी पर टैंक तैनात किए हैं. China ने सीमा पर भारतीय चौकियों के सामने 30-35 हल्के और आधुनिक टैंकों की तैनाती की है.

भारतीय टैंक 17000 फीट ऊंचाई पर तैनात

China को करारा जवाब देने के लिए भारत ने भी पूरी तैयारी की है और पहली बार 17000 फीट पर टैंक तैनात किए हैं. यह पहला मौका है जब भारत ने इतनी ऊंची पहाड़ी पर टैंकों की तैनाती की है. पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला, रेचिन ला और मुखोपरी की पहाड़ियों पर इन टैंकों की तैनात किया गया है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें