होमहरदोईअपने को ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित करें:-...

अपने को ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित करें:- सांसद

spot_img

मा0 सांसद ने होम्योपैथ के 13 तथा आयुर्वेद के 14 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कियें

मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्य नाथ जी ने ऑनलाइन वीडियो कान्फिेसिंग के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नव नियुक्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डाक्टरों के नियुक्ति पत्र वितरण तथा नव निर्मित 145 वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थिति एनआईसी में मा0 सांसद जय प्रकाश रावत, मा0 सांसद अशोक रावत तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में होम्योपैथ के 13 तथा आयुर्वेद के 14 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कियें।

अपने को ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित करें:- जय प्रकाश रावत


नव नियुक्त चिकित्सकों से मा0 सांसद जय प्रकाश ने कहा कि आयुर्वेद व होम्योपैथ में जड़ी, बूटियों के माध्यम से असाध्य रोगों का भी ईलाज हो सकता है इसलिए अपने को ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित करें और भारत तथा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य लाभ पहुंचायें।

अपने कत्वर्यो तथा ड्युटी पर समय से आने का पालन करें:- अशोक रावत

मा0 अशोक रावत ने कहा कि अपने कत्वर्यो तथा ड्युटी पर समय से आने का पालन करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी आशा रावत, जिला होम्योपैथ अधिकारी प्रेम कुमार अम्बेडकर उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें