मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद विमान की तत्काल जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. मिली ताजा जानकारी के अनुसार विमान के अंदर जांच पूरी कर ली गई है। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम होने की सूचना केवल अफवाह थी। हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट सुबह 10:30 बजे से 11 बजे के बीच गोवा के लिए उड़ान भर सकती है।
समझे क्या है मामला
आपको बता दें गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया उसके बाद विमान की गंभीरता के साथ जांच की गई।
जैसे ही लैंडिंग जामनगर हवाईअड्डे पर हुई बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया। विमान आइसोलेशन बे में है और आगे की जांच चल रही है। जामनगर हवाईअड्डे के निदेशक ने बताया कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। वही एनएसजी कमांडो भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
जामनगर कलेक्टर सौरभ पारघी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की। विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई है। यात्री के सामान की जांच की जा रही है और विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: एंटी रोमियों टीमे फिर से होंगी सक्रिय, सीओ शिल्पा कुमारी ने दिए निर्देश
- कोहरा अगले दो दिन बरसायेगा कहर, दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत इन 5 राज्यों में रेड अलर्ट, इस दिन से मिलेगी राहत
- Lucknow news: अखिलेश यादव ने पुलिस की चाय पीने से किया मना, कहा – जहर मिला दिया तो… हमें आप पर भरोसा नहीं