HomeहरदोईHardoi news: एंटी रोमियों टीमे फिर से होंगी सक्रिय, सीओ शिल्पा कुमारी...

Hardoi news: एंटी रोमियों टीमे फिर से होंगी सक्रिय, सीओ शिल्पा कुमारी ने दिए निर्देश

पिहानी/हरदोई: सीओ शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह पिहानी पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च किया. पैदल गस्त के दौरान सीओ शिल्पा कुमारी ने थाना क्षेत्र के सुनसान मार्गों पर अब पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी है।

करावा, जंग बहादुर गंज, शाहाबाद कुल्लहा घाट समेत कई मार्गों पर शाम से रात तक यूपी 112 की पीआरवी के अलावा थाने की पिकेट मुस्तैद रहकर चिह्नित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।

थाना क्षेत्रों के ऐसे मार्गों को चिह्नित किया गया जो दूसरे थाना की सीमा से सटे हैं और सुनसान में पड़ते हैं। सीओ ने थाना प्रभारी को भी ऐसे इलाकों में गश्त करने का निर्देश दिया है।

सीओ शिल्पा कुमारी ने कस्बा, ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक और लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने और प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने और सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

सीओ शिल्पा कुमारी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये जनपद स्तर पर गठित और थानों पर गठित एंटी रोमियों टीमों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना