पिहानी/हरदोई: सीओ शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह पिहानी पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च किया. पैदल गस्त के दौरान सीओ शिल्पा कुमारी ने थाना क्षेत्र के सुनसान मार्गों पर अब पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी है।
करावा, जंग बहादुर गंज, शाहाबाद कुल्लहा घाट समेत कई मार्गों पर शाम से रात तक यूपी 112 की पीआरवी के अलावा थाने की पिकेट मुस्तैद रहकर चिह्नित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।
थाना क्षेत्रों के ऐसे मार्गों को चिह्नित किया गया जो दूसरे थाना की सीमा से सटे हैं और सुनसान में पड़ते हैं। सीओ ने थाना प्रभारी को भी ऐसे इलाकों में गश्त करने का निर्देश दिया है।
सीओ शिल्पा कुमारी ने कस्बा, ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक और लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने और प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने और सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
- यह भी पढ़ें : –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जीवन परिचय – Pawan Singh biography in Hindi
सीओ शिल्पा कुमारी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये जनपद स्तर पर गठित और थानों पर गठित एंटी रोमियों टीमों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया।
- यह भी पढ़ें:
- कोहरा अगले दो दिन बरसायेगा कहर, दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत इन 5 राज्यों में रेड अलर्ट, इस दिन से मिलेगी राहत
- Lucknow news: अखिलेश यादव ने पुलिस की चाय पीने से किया मना, कहा – जहर मिला दिया तो… हमें आप पर भरोसा नहीं