नई दिल्ली. हाल ही में खबर आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की समीक्षा कर रहा है और यूपीआई (UPI) के जरिए किए जाने वाले पेमेंट पर चार्ज लगा सकता है. अब वित्त मंत्रालय (Minstry of Finance) ने राहत भरी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि सरकार यूपीआई पेमेंट सर्विस पर किसी तरह का चार्ज लगाने पर विचार नहीं कर रही है.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ”यूपीआई (UPI) एक ऐसा डिजिटल प्लैटफॉर्म है जो जनता के लिए अत्यधिक सुविधाजनक है और अर्थव्यवस्था में इसका बड़ा योगदान है. यूपीआई पेमेंट सर्विस पर किसी तरह का चार्ज लगाने का विचार नहीं किया जा रहा है. सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कॉस्ट रिकवरी के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा.”
क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI)
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं
यह भी पढ़े: Education Township : उत्तर प्रदेश में होगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, सीएम योगी ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर