होमक्राइमबगैर आधार सीडिग वाले राशन कार्ड धारकों को भरना होगा फार्म

बगैर आधार सीडिग वाले राशन कार्ड धारकों को भरना होगा फार्म

spot_img

हरदोई : आधार सीडिग से वंचित राशन कार्ड धारकों को एक फार्म पर अपना विवरण दर्ज कराना होगा। ताकि उनके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जा सके। इससे कोटेदारों द्वारा बार-बार नंबर बदल कर किए जाने वाले खेल पर रोक लग सकेगी।

जिले में सात लाख 80 हजार 867 राशन कार्ड धारक हैं।

जिले में सात लाख 80 हजार 867 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 31 लाख 49 हजार 520 यूनिट दर्ज हैं। इनमें से 31 लाख 48 हजार 038 यूनिट की आधार सीडिग की गई है। शेष को पॉक्सी के आधार पर राशन वितरण किया जाता है।

इसके लिए कार्ड धारक को दुकानदार को अपना मोबाइल नंबर बताना होता है और उस पर ओटीपी आने पर ही राशन का वितरण किया जाता है। विभाग की ओर से ऐसे राशन कार्ड धारकों के नंबर ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए गए थे। ताकि उन नंबरों से आकस्मिक जांच की जा सके। मगर हर बार मोबाइल नंबर बदल जाते हैं। राशन दुकानदारों की ओर से किए जा रहे इस खेल को रोकने के लिए अब सीडिग न होने वाले कार्ड धारक का एक फार्म भरवाया जाएगा।

जिसमें उसका मोबाइल नंबर दर्ज होगा। जिसे उसके कार्ड नंबर के साथ ही अपलोड कर दिया जाएगा। इससे बार -बार मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा और सही राशन कार्ड धारक के पास ही ओटीपी पहुंचेगी। इससे पॉक्सी के तहत राशन वितरण में होने वाले गोलमाल पर लगाम लगेगी। जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि इस बार सभी दुकानदार कार्ड धारकों से विवरण एकत्रित करेंगे और दुकानदार इस बात का प्रमाण पत्र देंगे कि राशन कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। इसके लिए सभी को पांच दिसंबर तक कार्य पूरा करना होगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें