HomeइटावाEtawah News: ज्वेलर्स की दुकान से 20 लाख नकद और डेढ़ करोड़...

Etawah News: ज्वेलर्स की दुकान से 20 लाख नकद और डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी

इटावा: जिले के चकरनगर कस्बा बाजार स्थित विपिन जैन ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने गुरुवार रात जैक से शटर उठाकर दो किलो सोना, 25 किलो चांदी, 20 लाख नगदी समेत करीब डेढ़ करोड़ का ज्वेलरी समेट ले गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के निकट ही खंडहर में नकाब लगाने समान एक जैक, लकड़ी की गट्टे ,एक काली प्लास्टिक की त्रिपाल बरामद किया है।  दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डिवाइस को पुलिस खंगालने में जुटी है।

दुकान मालिक विपिन जैन के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की चोरी हुई है। एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड जांच पड़ताल में जुटा है। पुलिस ने शीघ्र घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना