Homeहरदोईहरदोई: मेडिकल स्टोर पर टिंचर की 1084 बोतल बरामद, टिंचर का नशे...

हरदोई: मेडिकल स्टोर पर टिंचर की 1084 बोतल बरामद, टिंचर का नशे भी हो रहा है प्रयोग

हरदोईः बघौली क्षेत्र में दवा की आड़ में टिंचर के चल रहे कारोबार पर पुलिस का शिकंजा सकता जा रहा है। सीओ बघौली विकास जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा गया, जिसमें दो मेडिकल स्टोर पर टिंचर के 1084 बोतल बरामद की गई हैं। औषधि निरीक्षक उनकी जांच कर रहीं है और फिर आगे की कार्रवाई होगी। 

टिंचर का नशे भी हो रहा है प्रयोग

टिंचर का वैसे तो दवा में प्रयोग होता है, लेकिन बघौली क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से इसे नशे में प्रयोग किया जा रहा है और दवा खाना पर यह बिकता भी है, जिसके लिए पूरा रैकेट काम करता है और छापा पड़ने पर कुछ नहीं मिलता। अब पुलिस ने गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की है, कुछ दिन पहले काफी मात्रा में टिंचर के पउआ पकड़े जाने के बाद गुरुवार को सीओ विकास जायसवाल ने औषधि निरीक्षक स्वागस्तिका घोष व आबकारी निरीक्षक गिरिराज के साथ छापेमारी की।



सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि हरीकृष्णा मेडिकल स्टोर पर 172 खुली और 238 बंद बोतल मिलीं। कृष्णा मेडिकल स्टोर पर 694 कुल मिलाकर 1084 बोतल बरामद हुई हैं। औषधि निरीक्षक ने सभी का नमूना लिया है और कार्रवाई हो रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें