हरदोई: जिले में न्यायालय सुरक्षा में तैनात महिला आरक्षी ने शिक्षक पति पर साथियों के साथ मिलकर तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी। आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
महिला आरक्षी सरिता ने दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में बेनीगंज के कोथावां ब्लॉक के उमरारी जूूनियर स्कूल में तैनात शिक्षक अमलेश कुमार के साथ हुई थी। इन दिनों वह न्यायालय सुरक्षा में उसकी ड्यूटी लगी है। शादी के बाद से पति उसको प्रताड़ित कर रहा है। कुछ दिनों पहले पति ने उसे तलाक दिए बिना रुबी नाम की युवती से दूसरी शादी कर ली।
आरक्षी सरिता ने दी तहरीर में बताया कि 12 जुलाई को वह ड्यूटी कर कमरे पर जा रही थी। रास्ते में कोयलबाग कॉलोनी के पास पति ने अपने साथी अवनीश और दो अज्ञात लोगों के साथ आकर उसे घेर लिया था। तमंचा दिखाकर तलाक देने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता का आरोप है कि इससे पहले पति उसके जान से मरवाने का प्रयास कर चुका है।
पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार की शाम पुलिस ने पति अमलेश व उसके साथ अवनीश, रूबी व एक अज्ञात के खिलाफ दहेज उत्पीड़त समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ आकांक्षा राना ने टी0एच0आर0 प्लांट का किया औचक निरीक्षण- सघन तलाशी में 135 लीटर कच्ची शराब बरामद, 7 पर मुकदमा दर्ज