हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम राहतौरा निवासी राम बिचारे (30) गुरुवार सुबह पति ने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। राम बिचारे मेहनत मजदूरी करता था। उसकी शादी एक वर्ष पहले रायबरेली निवासी नैना से हुई थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
राम बिचारे बुधवार शाम बाजार से पत्नी के लिए पनीर लेकर आया था। दोनों ने एक साथ बैठकर खाना खाया। देर रात दोनों काफी देर तक बातें भी करते रहे। इसके बाद दोनों सो गए। गुरुवार सुबह करीब चार बजे जब नैना की आंख खुली तो कमरे में पंखे के हुक में साड़ी के सहारे पति फांसी पर झूल रहा था।
जिसे देखकर वह चीखने-चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े। आनन-फानन परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार फर्रुखाबाद के पांचालघाट जाकर कर दिया। परिजन उसके फांसी लगाने की कोई वजह नहीं बता सके। मृतक 5 भाइयों में सबसे छोटा था।
घटना के बाद से पत्नी नैना का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पति की फोटो सीने से लगाकर बार-बार यही पूछ रही थी कि उसने ऐसा क्यों किया, एक बार तो कुछ बताया होता। उसे नहीं पता था कि वह पति के साथ आखिरी बार खाना खा रही है। उसकी बातें सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
- पढ़ें :
- Hardoi News: शिक्षिका ने छात्र से दबवाया हाथ, बीएसए ने किया निलंबित
- Hardoi News: महिला आरक्षी को पति ने तमंचा दिखाकर धमकाया, पुलिस ने 4 पर दर्ज की रिपोर्ट