रूसः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया डुगिन की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डारिया डुगिन अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को मॉस्को के पास ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया.
ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही अलैक्जेंडर भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
रूसी मीडिया के मुताबिक मॉस्को के Odintsovsky जिले में लैंड क्रूजर कार में विस्फोट से उड़ाया गया था, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि कार में अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया डुगिन सवार थीं.
डारिया डुगिन को अपने पिता के ‘सलाहकार’ के रूप में जाना जाता था
जानकारी के मुताबिक डारिया डुगिन को इस साल जुलाई में ब्रिटेन की ओर से रूस के लोगों पर लगाई गई पाबंदियों में शामिल किया गया था. 60 वर्षीय अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया लेखिका थीं. उन्हें अपने पिता के ‘सलाहकार’ के रूप में जाना जाता था. रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तो डारिया डुगिन ने भी इस हमले का समर्थन किया था.
अलेक्जेंडर डुगिन के बारे में कहा जाता है कि क्रीमिया और यूक्रेन युद्ध के पीछे उन्हीं का दिमाग था. साथ ही अक्सर पश्चिमी विश्लेषकों द्वारा अलैक्जेंडर को पुतिन केा ब्रेन कहकर संबोधित किया जाता था.
- यह भी पढ़े:
- SSC Recruitment 2022: शुरू हुए एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D के आवेदन, कौन कर सकता है आवेदन
- राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनपद में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित