Home गोरखपुर आतंकी मुर्तजा गोरखपुर कोर्ट में हुआ पेश, 16 अप्रैल तक मिली पुलिस...

आतंकी मुर्तजा गोरखपुर कोर्ट में हुआ पेश, 16 अप्रैल तक मिली पुलिस को रिमांड

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले का मुख्य आरोपी मुर्तजा को लेकर कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। सोमवार सुबह एटीएस ने मुर्तजा को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे फिर 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड  में रखने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि एटीएस लगातार मुर्तजा और परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं। टेरर कनेक्‍शन के कई खुलासे भी हुए हैं। 11 अप्रैल को उसकी रिमांड खत्‍म हो रही थी। यूपी एटीएस ने उसको लखनऊ से गोरखपुर लाकर सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया।

कोर्ट ने 16 अप्रैल को मध्‍याह्न 12 बजे तक के लिए मुर्तजा की रिमांड बढ़ा दी। अब उससे एक बार फिर सवालों का सिलसिला शुरू होगा। कोर्ट में पेशी के बाद एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर गोरखपुर पुलिस लाइन चली गई। बताया गया कि कोर्ट का आर्डर लेने के बाद एटीएस उसको लेकर दोबारा लखनऊ के लिए रवाना होगी।

कोर्ट में रही कड़ी सुरक्षा, पेशी के बाद दूसरे रास्‍ते से गई एटीएस
मुर्तजा की पेशी के दौरान गोरखपुर कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही। मुर्तजा को 10:37 बजे एटीएस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के अंदर पेशी करीब-करीब आधे घंटे तक चली।

11:15 बजे एटीएस उसे लेकर कोर्ट से निकली और अगले तीन मिनट में पुलिस लाइन के लिए निकल गई। इस दौरान जिस रास्‍ते पर मीडिया कर्मी मौजूद थे, उसे बदलकर एटीएस दूसरे रास्‍ते से लेकर पुलिस लाइन के लिए निकली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐन वक्‍त पर रास्‍ता बदल दिया।  

कई बिंंदुओं पर होगी पूछताछ
मुर्तजा से एनआईए और कई अन्‍य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की है। कोर्ट में एटीएस ने दलील दी कि उससे अभी कई अन्‍य बिन्‍दुओं पर पूछताछ नहीं हो पाई है। टेरर कनेक्‍शन, खासकर इंटरनेशनल संस्‍थाओं से उसके कनेक्‍शन, लैपटॉप में मिले सीरिया के वीडियो और अन्‍य सुरागों के बारे में पूरी जानकारी सामने लाने के लिए एटीएस ने कोर्ट से मुर्तजा की रिमांड बढ़ाने की मांग की जिसे कोर्ट ने स्‍वीकार कर लिया। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...