हरदोई: बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सांडी-शाहबाद मार्ग पर एक बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार 19 वर्षीय रंजीत पुत्र पुत्तू लाल, 18 वर्षीय श्यामू पुत्र बटेश्वर और धर्मपाल पुत्र बृजकिशोर रूप से घायल हो गए।
- यह भी पढ़ें-
- सड़क-हादसे में हरियावां चीनी मिल के सुपरवाइजर की मौत
- 15 वर्षीय किशोर की हुई निर्मम हत्या
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने रंजीत और श्यामू को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, धर्मपाल के हाथ पैर दोनों टूट गए, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस हादसे के संबंध में थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है और तीसरा घायल है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)