Homeहरदोईहरदोई: रैगिंग मामले में MBBS के 6 छात्र दोषी, हॉस्टल से किया...

हरदोई: रैगिंग मामले में MBBS के 6 छात्र दोषी, हॉस्टल से किया गया निष्कासित

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक रैगिंग का मामला सामने आया है। एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच में दोषी पाए जाने पर MBBS कर रहे 6 छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के साथ ही हॉस्टल में जाने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। हॉस्टल के वार्डन को भेजे गए पत्र में इसकी जानकारी दी गई है।

14 सितम्बर और 10 अक्टूबर को MBBS बैच की रैंगिग की शिकायत की गयी थी इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच प्रक्रिया के उपरान्त MBBS की पढाई कर रहे नवनीत सोनी, प्रणव गुप्ता, विवेक यादव, गौरव मिश्रा, रामजी चर्तुवेदी एवं रिषभ वर्मा को एक पूरे सेशन के लिए हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिया गया है। इन सभी 6 छात्रों को किसी भी समय हॉस्टल में जाने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रॉक्टर ने बताया कि रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद कमेटी ने इसकी सम्बन्ध में गहनता से जांच की और जांच में लगे आरोप को सही पाया गया। जिसके बाद इन 6 छात्रों को पूरे सेशन के लिए हॉस्टल से निष्काषित कर दिया गया है। साथ ही इन पर हॉस्टल में जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें