होमहरदोई18 जून को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर झांसी में विशिष्ट...

18 जून को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर झांसी में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

spot_img

हरदोई: नगर मजिस्टेªट सदानन्द गुप्ता ने बताया है कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर मनायें जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 18 जून, 2022 को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्र के अनुक्रम में झांसी में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें साहसिक व रोमांचक खेलों तथा वीरतापूर्ण कार्यों यथा सौष्ठव-क्रीड़ा, पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, साइक्लिंग, ट्रैकिंग, कबड्डी, तलवारबाजी, शूटिंग, फायरफाइटिंग, मोटर बाइकिंग, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, डाइविंग, मलखंब, कुश्ती, तीरंदाजी, बाक्सिंग, ताइक्वाण्डो, जूडो, कराटे, कलरियापयट्टू, वुशू, ताई-ची, योग-प्रदर्शन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली अथवा सैन्य बलों, अर्द्ध-सैन्य बलों, एन.सी.सी., पुलिस, होमगार्ड्स आदि विभागों में अपने साहस का प्रदर्शन कर समाज व देश का नाम रोशन करने वाली ख्यातिलब्ध महिलाओं को सम्मानित किया जाना है,

जिसके अन्तर्गत जनपद से कुल 03 महिलाओं का चयन करते हुए ई-मेल-culture-up@nic-in पर प्रेषित की जानी है एवं साथ ही ख्यातिलब्ध महिलाओं का चयन करने में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ समाज को प्रेरित करने में उनकी भूमिका का आंकलन करने एवं चयनित प्रत्येक ख्यातिलब्ध एवं प्रेरक महिलाओं की उपलब्धियों पर संक्षिप्त नोट भी विचारार्थ प्रेषित किये जायेंगे तथा जनपद स्तर से प्राप्त संस्तुतियों पर अंतिम निर्णय शासन द्वारा लिया जायेगा।

अंतिम रूप से चयनित ख्यातिलब्ध एवं प्रेरक महिलाओं को उनके जनपद से कार्यक्रम स्थल जनपद झांसी तक ले जाने एवं वापस गृह जनपद तक लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी तथा इन प्रेरक महिलाओं की झांसी में आवास, भोजन तथा स्थानीय यातायात की व्यवस्था कार्यक्रम आयोजक जनपद झांसी के जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।

’वीरांगना सम्मान’ के अंतर्गत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान-पत्र एवं रू० 21,000/-की धनराशि प्रत्येक चयनित नारी-शक्ति (वीरांगना) को प्रदत्त की जायेगी, इस सम्बन्ध में विस्तृत सूचना अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें