होमहरदोईअनफिट स्कूली वाहनों पर करे कार्यवाही , अवैध बस अड्डे भी हटवाए:...

अनफिट स्कूली वाहनों पर करे कार्यवाही , अवैध बस अड्डे भी हटवाए: डीएम

spot_img

हरदोई: कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रवर्तन कार्यों की बैठक हुई। डीएम ने एआरटीओ को अनफिट स्कूली वाहनों, डग्गामारों के खिलाफ कार्रवाई और अवैध बस अड्डे हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बस ऑपरेटरों के साथ संवाद कर जनपद के सभी 36 रूटों पर स्टैंड निर्धारित किए जाएं। कोई भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस संचालित न हो।

अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। प्रवर्तन की खराब प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। एआरटीओ को निर्देश दिए कि प्रवर्तन का एक रोस्टर बनाकर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग से छापा मार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम अविनाश कुमार ने बाट-माप विभाग से सत्यापन की जानकारी ली। नियत प्राधिकारी कार्यालय को रोस्टर बनाकर क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी को खाद व पेस्टिसाइड की जमाखोरी को लेकर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह वाणिज्य कर विभाग, बिजली विभाग को भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व प्रवर्तन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें