होमहरदोईसमूहों को निर्धारित मात्रा में राशन न देने पर सीडीपीओ कार्यालय बावन...

समूहों को निर्धारित मात्रा में राशन न देने पर सीडीपीओ कार्यालय बावन के पूरे स्टाफ को नोटिस

spot_img

हरदोई। बावन ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के पूरे स्टाफ को डीपीओ ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस समूहों को निर्धारित मात्रा में राशन न देने के लिए जारी हुआ है। मंगलवार को कार्यालय के निरीक्षण के समय डीपीओ बुद्धि मिश्रा को कई अनियमितताएं मिलीं। प्रभारी सीडीपीओ को सामग्री का दुरुपयोग करने के लिए वेतन से वसूली करने की चेतावनी भी दी गई है।

डीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के समय कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ किरण देवी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार सिंह, ब्लॉक परियोजना सहायक पुष्पा देवी उपस्थित मिलीं। मुख्य सेविका सारिका सिंह के तीन दिन आकस्मिक अवकाश पर होने की बात बताई गई। मुख्य सेविका राजकुमारी का क्षेत्र भ्रमण पर जाना बताया गया।

ब्लॉक समन्वयक मनीष शुक्ला को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आधार सत्यापन की ट्रेनिंग देने के लिए सेक्टर बैठक में जाना बताया गया। कार्यालय में आयरन और एल्बेंडाजोल की गोलियां रखी मिलीं। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके लिए प्रभारी सीडीपीओ को पूरे स्टॉक का वितरण तीन दिन में करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि ऐसा नहीं होता है तो इसे सामग्री का दुरुपयोग मानते हुए धनराशि की वसूली की जाएगी। सूखा राशन की आपूर्ति और वितरण पंजिका एवं गोदाम में भंडारित राशन का मिलान किया गया। पंजिका के अनुसार इस माह में 23 समूह को राशन वितरित नहीं किया गया। इसके अलावा जिन समूहों को राशन दिया गया है उन्हें विभाग से निर्धारित मात्रा में राशन वितरित नहीं किया गया है।

प्रभारी सीडीपीओ और वितरण का काम देख रहे चतुर्थ श्रेणी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। राशन व परियोजना कार्यालय को प्राप्त होने वाली अन्य सामग्रियों के प्राप्ति और वितरण संबंधी अभिलेखों का रख रखाव सही नहीं मिला। उन्होंने पूरे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें