होमहरदोईबैंक कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन(protest)

बैंक कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन(protest)

spot_img
हरदोई: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में बैंकिंग, बीमा और सामान्य बीमा को लेकर प्रतिगामी घोषणाओं व निजीकरण के एजेंडे पर अमल करने के फैसले के विरुद्घ बैंक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन (protest) किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बैंककर्मी यूनियनें इसको लेकर हड़ताल जैसी आर-पार की लड़ाई की तैयारियां कर रही हैं। हक व हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर एकत्र होकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की स्थानीय इकाई के संयोजक आर के पांडेय ने कहा कि बजट में पुन: अत्यधिक बयानबाजी है। यह वास्तविकता से दूर है। उन्होंने कहा कि डूबे बैंक कर्जों को लेकर एक अलग पुनर्निर्माण कम्पनी बनाना कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचना है। बैंककर्मी नेता क्षितिज पाठक ने कहा कि शीर्ष नेता 9 फरवरी को हैदराबाद में बैठक कर रहे हैं। इसमें हड़ताल जैसी सघन कार्यवाहियों पर फैसला होगा।

प्रदर्शन में वेद प्रकाश पाण्डेय, अजय मेहरोत्रा, वर्षा मेहरोत्रा, अनामिका सिंह, पवन मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, राजकुमार, गुड्डू, अनुप सिंह,स्वाति गुप्ता, वीर सिंह, वरुण सिंह, महेंद्र सिंह, मनीष जैन, आशुतोष अहिरवार, सोनी कुमारी, सुभाष पाण्डेय, विनय वर्मा, दीपक बाजपेई, रोचिन सिन्हा, सुरभि सेठ, आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें