Home हरदोई 12 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार

12 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार

हरदोई: हरदोई के सांडी में पुलिस ने पिकअप से 6300 बोतल फेंसिडायल (PHENSEDYL) नाम की प्रतिबंधित दवा बरामद की है। प्रतिबंधित दवा ले जाने वाली पिक अप को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है दवाओं की तस्करी करने वाला युवक रायबरेली जिले का रहने वाला है।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में थाना सांडी पुलिस ने दवाओं के अंतरजनपदीय तस्कर को दबोचा गया है।

प्रतिबंधित दवा के बाजार में कीमत लगभग 13 लाख रुपये

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बघौली तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर पिकअप को पकड़ लिया। जांच के दौरान पिकअप से 6300 बोतल फेंसिडायल नामक प्रतिबंधित दवा बरामद की। जिसकी कीमत लगभग क़ीमत 12 लाख 85 हज़ार 240 रुपए है। 

पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिवाकर यादव ग्राम लोदीपुर थाना लालगंज रायबरेली रहने वाला है। वह इन दवाओं की रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, फतेहपुर सहित कई जिलों में पहुंचाता है। वाहन चालक के पास बरामद प्रतिबंधित दवा के दस्तावेज नहीं मिले।

इस पूरे मामले की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई। सूचना पर पहुंची औषधि निरीक्षक टीम ने दवा का सैम्पल भरा है। यह भी बताया जाता है कि इसको नशीले पदार्थ के रूप में भी प्रयोग में लाया जाता है। फिलहाल पुलिस ने अब मामले में कार्रवाई शुरू की है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...