हरदोई: हरदोई के सांडी में पुलिस ने पिकअप से 6300 बोतल फेंसिडायल (PHENSEDYL) नाम की प्रतिबंधित दवा बरामद की है। प्रतिबंधित दवा ले जाने वाली पिक अप को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है दवाओं की तस्करी करने वाला युवक रायबरेली जिले का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सीओ बिलग्राम के नेतृत्व में थाना सांडी पुलिस ने दवाओं के अंतरजनपदीय तस्कर को दबोचा गया है।
- यह भी पढ़ें-
- हरदोई: यातायात पुलिस बूथ में लटकता मिला ट्रैफिक सिपाही का शव
- घर से उठाया, दुष्कर्म किया, विडियो बनाया और फिर…
- हरदोई को मिली सामुदायिक एफएम 90.4 रेडियो स्टेशन की सौगात
प्रतिबंधित दवा के बाजार में कीमत लगभग 13 लाख रुपये
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बघौली तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर पिकअप को पकड़ लिया। जांच के दौरान पिकअप से 6300 बोतल फेंसिडायल नामक प्रतिबंधित दवा बरामद की। जिसकी कीमत लगभग क़ीमत 12 लाख 85 हज़ार 240 रुपए है।
पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिवाकर यादव ग्राम लोदीपुर थाना लालगंज रायबरेली रहने वाला है। वह इन दवाओं की रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, फतेहपुर सहित कई जिलों में पहुंचाता है। वाहन चालक के पास बरामद प्रतिबंधित दवा के दस्तावेज नहीं मिले।
इस पूरे मामले की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई। सूचना पर पहुंची औषधि निरीक्षक टीम ने दवा का सैम्पल भरा है। यह भी बताया जाता है कि इसको नशीले पदार्थ के रूप में भी प्रयोग में लाया जाता है। फिलहाल पुलिस ने अब मामले में कार्रवाई शुरू की है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)