होमहरदोईहरदोई में चार हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म, लोगो...

हरदोई में चार हाथ और 4 पैर वाले बच्चे का जन्म, लोगो ने कहा चमत्कार

शाहाबाद/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद सीएचसी में शनिवार की देर रात एक महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे को जन्म दिया है। नार्मल डिलीवरी में शनिवार देर रात बच्चे का जन्म हुआ था। दोनों ही जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़े : वृक्षारोपण: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, हरे पौधों से धरती का होगा श्रृंगार

हरदोई जिले के शाहाबाद के ग्राम मंगलीपुर की निवासी करीना पत्नी संजय को प्रसव पीड़ा होने पर शाहबाद सीएचसी पर भर्ती करवाया गया था। देर शाम करीना ने इस बच्चे को जन्म दिया। शाहबाद सीएससी की स्टाफ नर्स रीमा देवी करीना की देखभाल कर रही थी। प्रसव के दौरान करीना ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया, जिसको देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत करीना के घर वालों को दी। घरवालों ने जब बच्चे को देखा तो उनको यकीन नहीं हुआ और वो लोग परेशान हो गए।

वहीं, चार हाथ-पैर वाले बच्चे की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कोई इस बच्ची को भगवान का अवतार बता रहा है, तो कोई देवी के अवतार के रूप में कुदरत का करिश्मा कह रहा है।

यह भी पढ़े : Hardoi News: शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण करने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें