हरदोई: हरदोई में भाजपा विधायक ने फेसबुक पर टिप्पणी की है। बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार के गो प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक फेसबुक यूजर अपनी Facebook वॉल पर गायों की सेवा करने के लिए एक पोस्ट साझा की थी जिसके जवाब में बीजेपी विधायक ने कमेंट करते हुए गो प्रबंधन पर सवाल उठा दिये।
इन्हीं अव्यवस्थाओं पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक कमेंट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक Facebook यूजर ने अपनी फेसबुक वॉल पर गायों की सेवा करने के लिए एक पोस्ट साझा की थी। इस पर कमेंट करते हुए भाजपा विधायक ने लिखा कि–
“थोड़े दिन और सेवा कर लो, क्योंकि जल्दी ही गाय विलुप्त हो जाएंगी। वजह गोशालाओं में रोज हजारों मरती गायें।”
भाजपा विधायक की गोवंश प्रबंधन को लेकर प्रतिक्रिया तब सामने आई है, जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक श्याम प्रकाश की गोशालाओं में हो रही पशुओं की देखभाल को लेकर प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश सरकार की गोशालाओं पर सवाल उठने लगे हैं।
- पढ़ें :
- Hardoi News: छेड़छाड़ के दोषी को तीन वर्ष के कारावास, 8 वर्ष पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
- Hardoi News: रोडवेज बस ने कावंड़ियों से भरी ट्राली में में टक्कर, एक की मौत,10 गंभीर रूप से घायल
- मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जायेः-मुख्य विकास अधिकारी