Homeहरदोईभाजपा विधायक ने लिखा-जल्द विलुप्त हो जाएंगी गाय: फेसबुक पर यूजर की...

भाजपा विधायक ने लिखा-जल्द विलुप्त हो जाएंगी गाय: फेसबुक पर यूजर की पोस्ट पर किया कमेंट

हरदोई: हरदोई में भाजपा विधायक ने फेसबुक पर टिप्पणी की है। बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार के गो प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक फेसबुक यूजर अपनी Facebook वॉल पर गायों की सेवा करने के लिए एक पोस्ट साझा की थी जिसके जवाब में बीजेपी विधायक ने कमेंट करते हुए गो प्रबंधन पर सवाल उठा दिये।

इन्हीं अव्यवस्थाओं पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का फेसबुक कमेंट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक Facebook यूजर ने अपनी फेसबुक वॉल पर गायों की सेवा करने के लिए एक पोस्ट साझा की थी। इस पर कमेंट करते हुए भाजपा विधायक ने लिखा कि–



“थोड़े दिन और सेवा कर लो, क्योंकि जल्दी ही गाय विलुप्त हो जाएंगी। वजह गोशालाओं में रोज हजारों मरती गायें।”

908b309b dc60 4091 b961 edcd5391027e1659172544237 1659181580

भाजपा विधायक की गोवंश प्रबंधन को लेकर प्रतिक्रिया तब सामने आई है, जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक श्याम प्रकाश की गोशालाओं में हो रही पशुओं की देखभाल को लेकर प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश सरकार की गोशालाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें