Homeहरदोईमातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य...

मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जायेः-मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एन्टी लार्वा के छिड़काव के सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रोस्टर के अनुसार कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त गॉवों में एन्टी लार्वा के छिड़काव से सम्बन्धित कार्यवाही की जाये।

बैठक में मातृत्व मृत्यु दर पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जाये ताकि इसमें कमी लायी जा सके। इसके उपरान्त कन्या सुमंगला योजना पर समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एमओआईसी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त संस्थागत प्रसव, जे0एस0वाई0 लाभार्थी भुगतान, जे0एस0वाई0 कार्यक्रम में आशा भुगतान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, एन0एस0वी0, एफ0आर0यू0, मात् मृत्यु समीक्षा, पी0एम0एस0एम0ए0(प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान), नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आयुष्मान भारत, गोल्डेन कार्ड, सहित अनेक कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, समस्त एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़