हरदोई: जिले के अरवल थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार दोपहर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को तमंचे से गोली मार ली। सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव निवासी दीपक (22) गुजरात में एक कंपनी में काम करता था। वहीं अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती परिवार के साथ रहती थी। दोनों एक ही जाति के थे। एक वर्ष पूर्व दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। आठ माह पहले वह युवती को लेकर फरार हो गया था। परिजनों के समझाने पर दोनों वापस आ गए थे।
एक जुलाई को दोनों के परिजनों की सहमति पर समझौता हो गया था। दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। शनिवार दोपहर दीपक प्रेमिका से मिलने उसके घर आया। जहां पर प्रेमिका के परिजनों से कहासुनी होने पर उसने खुद को तमंचे से गोली मार ली।
सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसपी पश्विमी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ छोटेलाल ने बताया कि मौके से तमंचा बरामद किया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- पढ़ें :
- UP News : प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और तमंचे बरामद