HomeहरदोईDM अविनाश कुमार ने कहा स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप में मनाया जायेगा

DM अविनाश कुमार ने कहा स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप में मनाया जायेगा

हरदोई: आगामी 15 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि शासन कि निर्देशानुसार इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप में मनाया जायेगा।

उन्होने कहा कि इसके साथ ही 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित तहसील, नगरीय निकाय, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हर घर तिरंगा लगाया जायेगा तथा आम जनमानस को भी स्वच्छा से तिरंगा झण्डा लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त 2022 को नगर के जिन्दपीर चौराहा, सिनेमा चौराहा, नुमाईश चौराहा, स्वर्ण जयंती चौराहा, सोलज्र बोर्ड चौराहा, गांधी तिराहा, विक्टोरिया हाल एवं समस्त राजकीय व निजी प्रतिष्ठान व भवनों पर प्रकाश व्यवस्था की जायेगी और सायं 7 बजे गांधी भवन में स्वतंत्रता संगाम सेनानी स्तम्भ पर नगर पलिका अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जायेगा।

WhatsApp Image 2022 07 30 at 5.07.52 PM

15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे समस्त राजकीय, गैर राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा 8.30 बजे नगर में स्थापित महापुरूषों, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर नामित अधिकारियों द्वारा माल्यापर्ण किया जायेगा।

10 बजे छात्रों द्वारा राजकीय इंटर कालेज में अखण्ड भारत श्रंखला बनायी जायेगी, 11 बजे शहीद स्मारक से सेमरिया तक अमर शहीद स्मृति तिरंगा साईकल रेस का आयोजन किया जायेगा तथा 12 बजे लायन्स क्लब विशाल द्वारा जिला कारागार में बंदियों को फल वितरण किया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्य रूप में करायें और इसमें आम जनमानस को भी जोड़ा जायें।

बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री सुखसागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समाज सेवी लल्लू दादा, वसीम अहमद तथा भारत विकास परिषद, लाइंस क्लब आदि संस्थाओं के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना