Homeहरदोईसाली की शादी से 2 दिन पहले जीजा ने की आत्महत्या, पत्नी...

साली की शादी से 2 दिन पहले जीजा ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था झगडा

हरदोई: कोतवाली शहर के एक युवक ने अपने घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा है कि किसी बात को लेकर पत्नी से उसका झगडा हुआ था। उसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर के काशीपुर के रहने वाले 40 वर्षीय उत्तम पुत्र ईश्वरी प्रसाद की ससुराल पिहानी कोतवाली के बेरवा खेड़ा में है। 8 मई को उसकी साली की शादी होनी थी। उसकी पत्नी सुमन शादी को लेकर किसी ज़िद पर अड़ी हुई थी। जिससे जिससे उन दोनों में झगड़ा हो गया।

उसके बाद उत्तम ने पत्नी और अपने बच्चों को ससुराल भेज दिया, और शनिवार की देर रात को उसने घर के अंदर पड़े छप्पर के नीचे गमछे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की जानकारी होते ही वहां कोहराम मच गया। उधर उसकी ससुराल में चल रही शादी की तैयारियां मातम में बदल गयी। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया और इस बारे में आस-पड़ोसियो से पूछताछ कर रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना