होमहरदोईHardoi: तालाब की भूमि पर बने 39 मकानों व झोपड़ियों पर चला...

Hardoi: तालाब की भूमि पर बने 39 मकानों व झोपड़ियों पर चला बुलडोजर

spot_img

हरदोई/HDI Bharat: नगर पंचायत कुरसठ में सोमवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने तालाब की भूमि पर बने 39 मकानों व झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया है.

कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने नगर पंचायत कुरसठ में तालाब की जमीन पर बनाए गए अवैध मकानों को खाली कराने का आदेश दिया था। इस पर एसडीएम बिलग्राम नारायन सिंह, सीओ सतेंद्र सिंह, इओ कुरसठ, माधौगंज, मल्लावां, सांडी थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर बुलडोजर से 39 लोगों के तालाब की जमीन पर बने मकान, झोपड़ी, कारखाने गिरवा दिए गए।

एसडीएम नारायन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का प्लान तैयार किया गया था। पुलिस बल के न मिलने के कारण उसे आगे बढ़ा दिया गया था।

मोहल्ले में जैसे ही बुलडोजर चला वैसे ही मोहल्ले के लोग चीखते दिखाई दिए। लोगों ने प्रशासन के समक्ष और समय देने की गुहार लगाई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि मोहल्ले में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट भी किया जा चुका था। फिर भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें