Homeहरदोईअनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत

हरदोई/HDI Bharat: बिलग्राम थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

थाना बिलग्राम के गनीपुर रहने वाले विजय राठौर अपने साथी जगदीश कश्यप के साथ सोमवार की शाम को बाजार आए थे। बाजार से सामान लेकर गांव वापस लौट रहे थे तभी राहुला मार्ग पर गनीपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से इन दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया। दोनों सीएचसी लाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने पर पर विजय के पिता शंभू और जगदीश के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। जगदीश के दो बेटे और एक बेटी है। विजय की शादी नहीं हुई थी।

घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना