Homeहरदोईबे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई 3900 किसानों की फसलें, 1.20...

बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई 3900 किसानों की फसलें, 1.20 करोड़ रुपये से मिलेगी मदद

हरदोई/HDI Bharat: बे-मौसम बारिश और ओले से प्रभावित करीब 3900 किसानों को 1.20 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी जाएगी। संडीला तहसील के 25 गांवों के सर्वे में 33% से अधिक फसल ख़राब हुयी थी।

आपको बता दें बीते 15 मार्च को जिले में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था और बे-मौसम बारिश और ओले गिरे थे। बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अप्रैल तक चला था, जिसकी वजह से गेहूं, सरसों और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ था।

दैवी आपदा मद में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर आर्थिक मदद की व्यवस्था है। शासन की व्यवस्था के अनुसार राजस्व विभाग के माध्यम से कराए गए सर्वे में 25 गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों को नुकसान होना पाया गया था।

इन गांवों के किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद

आंटसांटउत्तरघैय्याउमरारीकछौना
कुकुहीगाजूगिरधरपुरझरोइया
दीननगरममरेजपुरमुठियामहरी
मरेउरामतुआसमसपुरसादीपुर
सिकंदरपुरबेनीगंजबिलौनीबरवासरसंड
पुरवानेवादालोचन

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि तहसील संडीला के राजस्व कर्मचारियों की ओर से कराए गए सर्वे के आधार पर अधिकारियों ने दैवी आपदा की व्यवस्था के अनुसार आर्थिक मदद का निर्धारण किया है। प्रभावित करीब 3900 किसानों के लिए करीब 1.20 करोड़ से अधिक की राशि मदद के लिए स्वीकृत की गई है। जल्द ही प्रभावित किसानों के खातों में सीधे आर्थिक मदद भेजी जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना