होमहरदोईHardoi News: युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर 4 लोगों...

Hardoi News: युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

spot_img

हरदोई: दिल्ली में एक युवक के रिश्तेदार ने बेटी से बात करने का आरोप लगाते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामला सुरसा थाने के भीठा गाँव का है इसी गाँव के रहने वाले सुलखान वर्मा ने अदालत में दी अर्जी में कहा था कि उसका 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस वर्मा काम-धंधे की तलाश में दिल्ली आता-जाता रहता था। सुरसा थाने के दुलारपुर रहने वाले उसके रिश्तेदार गाजियाबाद के बेहरामपुर थाना रिपब्लिक क्रासिंग में किराये के मकान में रहते हैं।

रिश्तेदारी की वजह से बेटा प्रिंस उन्हीं के यहां रुक जाता था। वहीं, उनकी पुत्री भी रहती थी। रिश्तेदार ने प्रिंस पर आरोप लगाया कि वह बेटी से चोरी-छिपे बातचीत करता है। उसी आरोप के चलते रिश्तेदार ने प्रिंस को बुरा-भला कह कर उसे अपने घर से भगा दिया।

इसके बाद प्रिंस बेहरामपुर में ही शैलेंद्र के मकान में किराये पर रहने लगा। जहां इसी साल 3 जनवरी को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पिता सुलखान वर्मा का कहना है कि रिश्तेदार व उसके परिवार के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिश्तेदार, उसकी पत्नी, बेटे व बेटी के अलावा एक अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जांच एसआई धीरेंद्र कुमार यादव को सौंपी गई है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें