HomeहरदोईCDO आकांक्षा राना ने बताया स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान होगें विभिन्न आयोजन

CDO आकांक्षा राना ने बताया स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान होगें विभिन्न आयोजन

हरदोई: विकास भवन स्थित सभागार मे CDO आकांक्षा राना की अध्यक्षता मे 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य चलाये जाने वाले स्वतन्त्रता सप्ताह की कार्य योजना के सम्बन्ध मे बैठक हुयी। जिसमे उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों व समिति के सदस्यों से सुझाव लिये गये।

CDO आकांक्षा राना ने बताया है कि स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान स्कूलों मे प्रभात फेरियों का आयोजन किया जायेगा तथा स्कूल स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दौरान एक दिन आजादी का कैण्डिल मार्च निकाला जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बैण्ड प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।



इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें