Homeहरदोईहरदोई में एक द‍िल दहला देने वाला मामला आया: घर में घुसकर...

हरदोई में एक द‍िल दहला देने वाला मामला आया: घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली, युवती की हुई मौत

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरा में शुक्रवार की दोपहर छत पर भाभी के साथ बैठी युवती को गांव के युवक ने गोली मार दी। सिर में गोली लगने से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है युवती की शादी तय होने से नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।

कोडरा निवासी युवती (21) पंचायत सहायक के पद पर तैनात थीं। कल दोपहर वह भाभी के साथ छत पर बैठी थी। बताया जा रहा है गांव का ही उमेश घर में घुस आया और छत पर पहुंच कर उसने तमंचा निकालकर यवती के सिर में गोली मार दी। यावती की मौके पर ही मौत हो गई।



गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले व पड़ोसी दौड़ कर छत पर पहुुंचे। इस पर उमेश छत के पीछे से कूदकर भाग गया। बाद में पुलिस ने उमेश को गांव में ही दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया।

युवती की मां की ओर से उमेश और उसके पिता रामशंकर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहरीर में प्रेम प्रसंग का जिक्र नहीं किया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश दीक्षित मौके पर जांच की।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि पूछताछ में युवक ने प्रेम प्रसंग की बात कुबूली है। उसका कहना है कि युवती की शादी कहीं और तय होने से वह नाराज था इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें