हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा चौकी के निकट गैस सिलेंडर से लदे एक पिकअप में भीषण आग लग गई। यह देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की वजह से यातायात बाधित हो गया।
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बिलग्राम रहने वाले आलोक की भारत गैस एजेंसी बिलग्राम में है। मंगलवार को गैस एजेंसी का एक पिकअप गैस से भरे सिलेंडर लादकर जा रहा था। इसमें 45 सिलेंडर भरे हुए थे और 2 खाली थे।
- यह भी पढ़ें:
- दर्दनाक सड़क हादसा: 2 मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत
- लाईसेंसी राइफल से 28 वर्षीय ने युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, हुई मौत
यह गाड़ी सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा चौकी के पास जा रहा था। इसी दौरान पिकअप के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने पूरी पिकअप अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आपपास के लोगों में आफ्टर तफरी मच गयी.
मामले की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों के साथ पुलिस पहुंच गयी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने पर एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात बहाल हो सका।
सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)