Homeहरदोईसिलेंडर से भरी गाड़ी में लगी भीषण आग, घंटों बाधित रहा ट्रैफिक

सिलेंडर से भरी गाड़ी में लगी भीषण आग, घंटों बाधित रहा ट्रैफिक

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा चौकी के निकट गैस सिलेंडर से लदे एक पिकअप में भीषण आग लग गई। यह देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की वजह से यातायात बाधित हो गया।

आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बिलग्राम रहने वाले आलोक की भारत गैस एजेंसी बिलग्राम में है। मंगलवार को गैस एजेंसी का एक पिकअप गैस से भरे सिलेंडर लादकर जा रहा था। इसमें 45 सिलेंडर भरे हुए थे और 2 खाली थे।

यह गाड़ी सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा चौकी के पास जा रहा था। इसी दौरान पिकअप के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने पूरी पिकअप अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आपपास के लोगों में आफ्टर तफरी मच गयी.

मामले की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों के साथ पुलिस पहुंच गयी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने पर एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात बहाल हो सका।

सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना