Homeहरदोईदर्दनाक सड़क हादसा: 2 मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, एक...

दर्दनाक सड़क हादसा: 2 मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, एक अन्य घायल

हरदोई: शाहाबाद थाना क्षेत्र के पाली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें मोटरसाइकिल सवार दूल्हे के मौसेरे भाई की सामने से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

जिला शाहजहांपुर रौजा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी 28 वर्षीय रजनीश सोमवार को ग्राम कुरसेली में हरपालपुर थाना क्षेत्र के हुसैरा गाँव के मौसेरे भाई दीपक की शादी में शामिल होने आया था।



मंगलवार वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान मुरीदापुर व गहोरा के बीच पाली की तरफ जा रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल सवार थाना बेहटा गोकुल के गांव असगरपुर निवासी 58 वर्षीय सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें